प्रचार गाड़ी से पोस्टर व लोडस्पीकर उतरवाया

पाकुड़ मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद व एसआइ वरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को शहर सहित आसपास ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:54 AM (IST)
प्रचार गाड़ी से पोस्टर व लोडस्पीकर उतरवाया
प्रचार गाड़ी से पोस्टर व लोडस्पीकर उतरवाया

पाकुड़: मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद व एसआइ वरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के प्रचार गाड़ियों की जांच की। शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप भाजपा, टीएमसी व माकपा के चुनाव प्रचार गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि बिना अनुमति लिए गाड़ी संख्या जेएच-04/6841 से भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहा था। इस मौके पर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त गाड़ी को प्रशासन से सिर्फ झंडा लगाकर घूमने का आदेश प्राप्त है। जबकि भाजपा द्वारा इस गाड़ी में पोस्टर , झंडा व लाउडीस्पीकर लगाकर प्रचार किया जा रहा था। मजिस्ट्रेट व एसआई ने भाजपा के उक्त प्रचार गाड़ी लाउडस्पीकर व पोस्टर उतरवाया। उन्होंने स्पीकर बंद करने का निर्देश दिया। कहा कि बजाने पर एफआइआर दर्ज किया जाएगा। वहीं माकपा के प्रत्याशी की गाड़ी में पीछे लगे झंडा को खुलवाया। टीएमसी के चुनावी प्रचार गाड़ी की भी जांच की। मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव प्रेक्षक के निर्देश से चुनावी प्रचार गाड़ियों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी