लकड़ी के कागजातों की जांच करने यूपी गए रेंजर

पाकुड़ शहर के गोकुलपुर स्थित वन विभाग के चेकनाका से लकड़ी लदी ट्रक जब्त मामले में रें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
लकड़ी के कागजातों की जांच करने यूपी गए रेंजर
लकड़ी के कागजातों की जांच करने यूपी गए रेंजर

पाकुड़ : शहर के गोकुलपुर स्थित वन विभाग के चेकनाका से लकड़ी लदी ट्रक जब्त मामले में रेंजर अनिल कुमार सिंह बुधवार को यूपी रवाना हुए। यूपी के सारावस्ती वन प्रमंडल में जब्त लकड़ी के कागजातों की जांच करेंगे। जब्त लकड़ी व ट्रक को वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में रख गया है। ट्रक चालक ने दावा किया था उसके पास ट्रक व लकड़ी से संबंधित तमाम कागजात मौजूद है।

बतातें चलें कि 24 मार्च 2019 को लकड़ी लोड ट्रक जेएच 02एएन-1614 में पाकुड़ मुख्य सड़क होकर गुजर रही थी। रेंजर को इसकी जानकारी हुई। रेंजर ने गोकुलपुर स्थित वन विभाग के चेकनाका के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में 100 बोटा कीमती लकड़ी लोड था। रेंजर ने ट्रक चालक से कागजातों की मांग की। चालक ने कागजात भी दिखाया। रेंजर जांच के लिए कागजात को अपने पास रख लिया। ट्रक व लकड़ी को तत्काल जब्त कर वन प्रमंडल ले जाया गया। चालक ने बताया था कि सारावस्ती वन प्रभाग से अनुमति ली गई है। इसके बाद तत्कालीन डीएफओ महालिग ने यूपी सारावस्ती के वन प्रमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की। सारावस्ती वन प्रभाग के डीएफओ ने स्पष्ट किया था कि उसने किसी का भी परमिशन नहीं दिया। संबंधित ट्रक व लकड़ी के कागजातों की जांच करने के लिए रेंजर यूपी के सारावस्ती गए हैं। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।

chat bot
आपका साथी