रामनवमी महोत्सव आज, नहीं निकेलगा जुलूस

संवाद सहयोगी पाकुड़ रामनवमी महोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:26 PM (IST)
रामनवमी महोत्सव आज, नहीं निकेलगा जुलूस
रामनवमी महोत्सव आज, नहीं निकेलगा जुलूस

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : रामनवमी महोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रामनवमी महोत्सव को लेकर शहर का चौक-चौराहा व दुकानें महावीरी ध्वजा से पट गया है। शहर में बढ़ रहे कोरोना को लेकर लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। शहर के रेलवे कॉलोनी से अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रशासन इस पर पहले ही रोक लगा चुकी है। विभिन्न हनुमान मंदिरों का रंग रोगन किया जा रहा है। शहर के कई मंदिरों में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन शहर सहित जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर गश्ती तेज कर दी गई है। रामनवमी के दिन मुख्यालय सहित जिलेभर में जगह- जगह पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।वहीं असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी रख रही है।

पाकुड़िया में रामनवमी की तैयारी पूरी

संवादसूत्र,पाकुड़िया(पाकुड़): हनुमान मंदिर व राममंदिर पाकुड़िया में रामनवमी महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साफ- सफाई का काम पूरा कर लिया गया है, मंदिर में स्थापित राम जानकी सहित रामदरबार एवं हनुमान जी की प्रतिमा को सुसज्जित कर दिया गया है । बुधवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर में प्रतिष्ठापित रामदरबार के प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन हवन कर महावीरी झंडे का ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी अरुण झा ने बताया कि बिना भीड़भाड़ के साधारण रूप से बुधवार को रामनवमी अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किया जाएगा । इस बार रामनवमी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही कोई विशेष कार्यक्रम होगा ।

chat bot
आपका साथी