जुलूस निकाल किया रेलवे के निजीकरण का विरोध

पाकुड़ हावड़ा रेल डीविजन अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन में बुधवार की शाम को ईस्टर्न रेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
जुलूस निकाल किया रेलवे के निजीकरण का विरोध
जुलूस निकाल किया रेलवे के निजीकरण का विरोध

पाकुड़: हावड़ा रेल डीविजन अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन में बुधवार की शाम को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस रामपुरहाट शाखा की ओर से सभा की गई। अध्यक्षता ईआरएमसी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह शाखा सचिव राजेंद्र पांडेय ने की। सभा में केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे रेलवे के निजीकरण व एनपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शाखा सचिव ने बताया कि ईआरएमसी के आह्वान पर 15 दिनों तक नियमित सभा व आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने रेलवे के निजीकरण को ध्वस्त करने व एनपीएस को रद करते हुए शून्य पदों को अविलंब भरने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि रेल राष्ट्र की संपत्ति है। रेल को उद्योग पतियों के हाथों बेचना नहीं चलेगा। मांगों के समर्थन को लेकर संवाद नहीं, बल्कि संघर्ष का रास्ता अपना होगा। ईआरएसमी कार्यालय से जुलूस निकाली गई। जुलूस में काफी संख्या में ईआरएमसी के पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस ईआरएमसी कार्यकाल से निकलकर रेल प्रशासन के डिपो होते हुए पुन: ईआरएमसी कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। मौके पर ईआरएमसी के प्रदीप साहा, रंजीत कुमार चौधरी, दिवाकर मिश्रा, धर्मेद्र प्रसाद, मनोज तांती, संतोष कुमार, राजेश कुमार, संजीव मानी तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी