शव गाड़ने के अफवाह पर पहुंची पुलिस, झूठा निकला मामला

जागरण संवाददाता पाकुड़ युवक की हत्या कर शव गाड़ने की शिकायत पर मुफस्सिल थाना की पु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:10 PM (IST)
शव गाड़ने के अफवाह पर पहुंची पुलिस, झूठा निकला मामला
शव गाड़ने के अफवाह पर पहुंची पुलिस, झूठा निकला मामला

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : युवक की हत्या कर शव गाड़ने की शिकायत पर मुफस्सिल थाना की पुलिस रविवार की देर रात झिकरहाटी गांव पहुंची। स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि नया टोला निवासी रफीकुल पिछले दो दिनों से गायब है। वह बिना किसी को बताए घर से निकला था। दो दिनों से खोजबीन की जा रही है, लेकिन पता नहीं चल पा रहा है।

थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि खोजबीन के दौरान किसी ने यह अफवाह फैला दी कि रफीकुल का शव खेत में पड़ा हुआ है। स्वजन, ग्रामीण व पुलिस देर रात गांव और आसपास के खेत-खलिहानों में शव को खोजा, परंतु पता नहीं चल पाया। यह भी अफवाह फैलाई गई कि शव को मारकर खेत में गाड़ दिया गया है। अफवाह फैलने के बाद गांव के बाहर खेत में ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजनों से युवक का मोबाइल नंबर लिया गया। ट्रेस में पता चला कि युवक दुमका जिले के शिकारीपाड़ा इलाके में है। पुलिस लगातार युवक से बात करने का प्रयास करती रही। कुछ देर बाद युवक से मोबाइल पर बात हुई। युवक ने पुलिस को बताया कि वह शिकारीपाड़ा के एक पत्थर खदान में काम कर रहा है। सुरक्षित है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह सिर्फ अफवाह थी। चौकीदार ने खेत में भीड़ इकट्ठा होने की सूचना दी थी। युवक की हत्या कर शव को गाड़ने का अफवाह फैलाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। इस अफवाह से ग्रामीण व पुलिस भी परेशान रही।

chat bot
आपका साथी