पंचायत चुनाव की तैयारी, पालीटेक्निक का निरीक्षण

पाकुड़ संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त वरुण रंजन व एसपी एचपी जनार्दनन ने कोलाजोड़ा स्थित पाकुड़ पालीटेक्निक परिसर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:28 PM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारी, पालीटेक्निक का निरीक्षण
पंचायत चुनाव की तैयारी, पालीटेक्निक का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त वरुण रंजन व एसपी एचपी जनार्दनन ने कोलाजोड़ा स्थित पाकुड़ पालीटेक्निक परिसर का निरीक्षण किया।

डीसी ने विभिन्न कमरे को देखा। अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। वहीं मौके पर मौजूद बिल्डिग विभाग के अभियंताओं ने पंचायत चुनाव के दौरान व्यवस्था को लेकर मैप भी प्रस्तुत किया गया। एसपी ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बाबत भी मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं डीसी ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, डिस्पैच सेंटर इत्यादि के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। पाकुड़ पालीटेक्निक का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कमरों व परिसर का अवलोकन किया। विधानसभा चुनाव में भी पाकुड़ पालीटेक्निक में मतगणना केंद्र बनाया गया था। इस कारण इस केंद्र का चयन किया गया है और इसका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग रांची भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ पंकज कुमार साव, जिला पंचायत पदाधिकारी महेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा. चंदन समेत कई अधिकारी व अभियंता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी