ऑक्सीजन प्लांट लगेगा, वायरोलॉजी लैब बनेगी

जागरण संवाददातापाकुड़ पाकुड़ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए पश्चिम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 12:52 AM (IST)
ऑक्सीजन प्लांट लगेगा, वायरोलॉजी लैब बनेगी
ऑक्सीजन प्लांट लगेगा, वायरोलॉजी लैब बनेगी

जागरण संवाददाता,पाकुड़: पाकुड़ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए पश्चिम बंगाल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (डब्लूपीडीसीएल) ने सीएसआर फंड से 70 लाख रुपये दिए हैं। जल्द ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा। वहीं अदानी पावर लिमिटेड गोड्डा ने भी रिची अस्पताल में 50 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सीएसआर राशि उपलब्ध कराई है। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के जरिए कोविड-19 नियंत्रण के लिए राशि एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। पाकुड़ के क्वायरी ऑनर एसोसिएशन और रेलवे साइडिग माइनिग ऑनर एसोसिएशन ने 10 -10 लाख रुपये की सहायता राशि सीएसआर मद से मुहैया कराई। इसका उपयोग कोविड-19 नियंत्रण संबंधित आवश्यक संसाधनों एवं उपकरण की खरीद व व्यवस्था सुधारने में किया जाएगा। बताया कि लुतफूल हक ने 50 डी टाइप सिलिंडर जिला प्रशासन को दिए हैं। सांसद विजय हांसदा ने 20 लाख रुपया सांसद निधि से दिए। इससे वायरोलॉजी लैब स्थापित की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने विधायक निधि से 20 लाख और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने महत्वपूर्ण उपकरण उपलब्ध कराए हैं। उपायुक्त ने कोविड नियंत्रण में सहयोग करने वाले सभी लोगों का जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया है। कहा कि अब इलाज की व्यवस्था और दुरुस्त होगी। मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी