पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

महेशपुर(पाकुड़) महेशपुर प्रखंड के जयनगरा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को ग्रामप्रधान अरु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:15 AM (IST)
पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

महेशपुर(पाकुड़): महेशपुर प्रखंड के जयनगरा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को ग्रामप्रधान अरुण माल की अध्यक्षता में पंचायत सचिव राधेश्याम मंडल की कार्यशैली के खिलाफ बैठक की। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।

कहा कि पंचायत सचिव राधेश्याम मंडल द्वारा पंचायत में राजनीति करने के कारण पंचायत के विकास पर असर पड़ रहा है। साथ ही पंचायत सचिव के पंचायत में महीना में एक-दो दिन आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर मनमर्जी से योजना की स्वीकृत कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि आवश्यक कागजात में हस्ताक्षर करने के लिए पंचायत सचिन के पास जाने पर ग्रामीणों को बार-बार घुमाया जाता है। बिना ग्रामसभा किए अपनी मनमर्जी से योजना स्वीकृत कर रहा है। बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशपुर के नाम देकर पंचायत सचिव के खिलाफ जांच कर दोषी पंचायत सचिव को जल्द से जल्द उक्त पंचायत से हटाने की मांग की है ताकि पंचायत में विकास का कार्य सही तरीके से हो पाए। ग्रामीणों ने बताया की अगर पंचायत सचिव को नहीं हटाया गया तो पंचायत में यह शांति भंग होने का भी कारण बन सकता है। बैठक में प्रकाश माल, माणिक माल, राम प्रसाद कानू, अशोक माल, सनत माल, दुखुन माल, महन माल, निताइ माल, पूर्ण माल, जय कुमार माल, पुपुल माल समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। इधर पंचायत सचिव ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप सही नहीं है।

chat bot
आपका साथी