गंदगी मुक्त भारत के लिए आगे आए बच्चे

संवाद सहयोगी पाकुड़ गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गंदगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
गंदगी मुक्त भारत के लिए आगे आए बच्चे
गंदगी मुक्त भारत के लिए आगे आए बच्चे

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता हुई। जिला परामर्शी इमरान आलम ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर के कक्षा 6 से 9 स्कूली तक के बच्चों के बीच चित्रांकन व कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति अपनी समझ का परिचय कराया।

प्रतियोगिता में बनाए गए चित्र व लेखन को बच्चे विभाग के वाट्सएप नंबर पर भेज रहे हैं। बच्चों के चित्र व लेखन का मूल्याकंन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बेहतर चित्र व लेखन वालों बच्चों को विभाग के द्वारा पुरस्कार स्वरूप उपहार देखकर सम्मानित किया जाएगा। जिला परामर्शी ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जल सहिया द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही गांव को हरा-भरा रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी