टोटो रिक्शा से एक बोरा जिलेटिन जब्त, दो धराए

पाकुड़ पाकुड़ पुलिस टीम ने गुरुवार की रात मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी में छापे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
टोटो रिक्शा से एक बोरा जिलेटिन जब्त, दो धराए
टोटो रिक्शा से एक बोरा जिलेटिन जब्त, दो धराए

पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस टीम ने गुरुवार की रात मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी में छापेमारी कर टोटो रिक्शा में लदा एक बोरा जिलेटिन जब्त किया है। इस मामले में टोटो चालक सीतापहाड़ी निवासी सलाम शेख व सिंहड्डा निवासी युसुफ शेख को गिरफ्तार किया गया है। युसुफ पत्थर खदान का मैनेजर है। इस मामले में संलिप्त सलाम, युसुफ, विस्फोटक खरीदार हालिम के अलावा विस्फोटक सप्लायर बंगाल मुरारई थाना के अभुवा निवासी हुसैन शेख, खदान मालिक यार मोहम्मद के खिलाफ अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को नगर थाना परिसर में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सलाम तथा हालिम शेख टोटो में विस्फोटक लाद कर बंगाल से सीतापहाड़ी के यार मोहम्मद शेख के खदान में पहुंचाने वाले हैं। छापेमारी के लिए टीम का गठन किया। टीम में मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह, युदु टुडू, चौकीदार धनंजय राजवंशी, शंकर प्रसाद राय, चुंडा टुडू तथा विशु राजवंशी थे। टीम के सभी सदस्य सीतापहाड़ी में छिपकर टोटो आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद सलाम व हालिम टोटो लेकर पहुंचे। दोनों की नजर पुलिस पर पड़ते ही टोटा छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर टोटो चालक सलाम को पकड़ लिया, जबकि हालिम शेख भागने में सफल रहा। टोटो की तलाशी लेने पर पाया कि सीट के नीचे एक प्लास्टिक के बोरा में विस्फोटक रखा हुआ है। बोरा से 270 पीस जिलेटिन बरामद किया गया। गिरफ्तार सलाम ने बताया कि हालिम ने बंगाल के हुसैन शेख से विस्फोटक खरीदा था। इसे सीतापहाड़ी स्थित यार मोहम्मद के पत्थर खदान में पहुंचाना था। खदान के मैनेजर युसुफ शेख को विस्फोटक देना था। पुलिस टीम ने खदान पहुंच मैनेजर युसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि बंगाल के सप्लायर का पता चला है। उस पर मामला दर्ज किया जा चुका है। बंगाल पुलिस के सहयोग से उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस का सूचना तंत्र काफी मजबूत है। जिस कारण लगातार अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो रहा है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सिंह, मालपहाड़ी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी