आवास योजना के चार हजार लाभुकों को नोटिस

संसूमहेशपुर(पाकुड़) बीडीओ उमेश मंडल नेप्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा नहीं करने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:00 PM (IST)
आवास योजना के चार हजार लाभुकों को नोटिस
आवास योजना के चार हजार लाभुकों को नोटिस

संसू,महेशपुर(पाकुड़): बीडीओ उमेश मंडल नेप्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा नहीं करने वाले 3997 लाभुकों को चौकीदार के माध्यम से नोटिस भेजा है। इन्हें 31 मार्च तक आवास का निर्माण कार्य पूरा कराने का समय दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार महेशपुर प्रखंड के वर्ष 2020-21 के कुल 2332 प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई है। आवास स्वीकृति के बाद पहली किस्त की राशि 40 हजार रुपये बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया गया है। परंतु वैसे लाभुकों ने अबतक आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ऐसे लाभुकों को नोटिस प्राप्ति के साथ आवास योजना का कार्य प्रारंभ करते हुए 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही वर्ष 2016-17, 17-18, 18-19, 19-20 के कुल 1665 वैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी चौकीदार के माध्यम से नोटिस भेजकर 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। इन 1665 लाभुकों में अधिकतर लाभुकों को 1 लाख दो हजार तथा 1 लाख 14 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। परंतु अबतक इन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी