अवैध पानी कनेक्शन में वोट बैंक की राजनीतिक बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी पाकुड़ नगर परिषद की पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले लिया गया है। इस कारण शह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:54 PM (IST)
अवैध पानी कनेक्शन में वोट बैंक की राजनीतिक बर्दाश्त नहीं
अवैध पानी कनेक्शन में वोट बैंक की राजनीतिक बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : नगर परिषद की पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले लिया गया है। इस कारण शहर के भोली-भाली जनता को पानी नहीं मिल रहा है। अवैध कनेक्शन को काटने में प्रशासन विफल है। ऐसा इसलिए कि सरकार में बैठे लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। यह बातें शहर के काली भासान स्थित एक होटल में रविवार की देरशाम भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने कही। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन के विरोध में भाजपा आंदोलन करेंगी। स्थानीय विधायक सूबे के मंत्री होने के बावजूद पानी की किल्लत और अवैध कनेक्शन पर चुप हैं। वोट बैंक की राजनीति भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। शीघ्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। भाजपा नेता अनुग्राहीत प्रसाद साहा ने कहा कि पाकुड़ जिले में कोयला खुलने के बाद यहां की जनता को विश्वास था कि कोयला कंपनी में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगी, परंतु यहां की जनता को सिर्फ धोखा और प्रदूषण मिला है। जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से वंचित रखा गया, ऐसे भ्रष्ट कोयला कंपनी के विरोध में भाजपा जल्द आंदोलन करके बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेगी।

प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक ने कहा कि पाकुड़ की भोली भाली जनता का पैसा कोऑपरेटिव बैंक में जमा होने के बावजूद पैसा का गबन बैंक कर रहा है। इसमें संलिप्त सभी पदाधिकारी हैं। ऐसे भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा आंदोलन करेंगी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साहा ने की। इस मौके पर विवेकानंद तिवारी, अमृत पांडेय, दिलीप सिंह, हिसाबी राय, पार्वती पासवान, अजीत रविदास, श्यामल गोस्वामी, सोहन मंडल, पार्थ रक्षित, पिका पटेल, अजय भगत, मनोरमा देवी, प्राची चौधरी, श्रीकांत भूई माली, राजा साह, रतन भगत, गणेश रजक, तारक भगत साधना ओझा, दुर्गा शर्मा, राजू मंटी साह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी