जिंदगी के लिए नहीं लांघे चौखट

जागरण टीम पाकुड़ राज्य सरकार ने 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करने का आद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:01 PM (IST)
जिंदगी के लिए नहीं लांघे चौखट
जिंदगी के लिए नहीं लांघे चौखट

जागरण टीम, पाकुड़ : राज्य सरकार ने 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करने का आदेश जारी किया है। लोग इसे आंशिक लॉकडाउन मान रहे हैं। शहरी क्षेत्र में इसका असर दिखा। लोग जिंदगी के लिए चौखट नहीं लांघें। वहीं दवा, सब्जी व खाद्य सामग्री की दुकानों को छोड़कर अधिकतर दुकानें बंद रही। पेट्रोल पंप, राशन दुकान, किराना स्टोर खुला था। फल, अनाज, दूध सहित खाने-पीने की दुकानें खुली रही। बाइक व ऑटो का परिचालन आम दिनों की तुलना में कम हुआ। बाइक चालक सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आए। कुछ लोग घर से बाहर भी निकले। बस मालिकों ने आंशिक लॉकडाउन का समर्थन किया। बस स्टैंड में बसें खड़ी रही। बसों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही।

एसडीपीओ अजित कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल के साथ सड़क पर उतरे। पुलिस पदाधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी आदेशों का पालन करें। एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी देर शाम में भी सड़क पर निकलकर लोगों को चेतावनी दी।

आज से बढ़ सकती सख्ती :

29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना है। पहले दिन लोगों पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ा। डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी मणिलाल मंडल गाइडलाइन का पालन कराने के लिए गंभीर है। सभी थानेदारों सहित बीडीओ, सीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन आज से सख्ती बढ़ा सकती है। शहर के विभिनन चौक-चौराहों सख्ती बरतने की तैयारी है।

शाम ढलते ही शराब दुकानों में लगी कतार :

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार शराब दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी है। शराब दुकानें दिनभर खुली रही। दिन में शराब दुकानों में भीड़ तो नहीं देखी गई, लेकिन शाम ढलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। रात्रि आठ बजे तक शराब की बिक्री हुई। हालांकि दुकानों के बाहर सफेद गोल घेरा बनाया गया था।

प्रखंडों में दिखा असर: आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन प्रखंडों में व्यापक असर देखने को मिला। प्रखंड मुख्यालय की दुकानें बंद रही। आवश्यक दुकानें खुली रही। हालांकि ग्रामीण इलाके में गतिविधियां देखने को मिली। लोग अपने-अपने घर से बाहर निकले।

लिट्टीपाड़ा में थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने माइकिग कर आवश्यक खाद्य सामग्री दवा दुकान, मिठाई दुकान, सब्जी दुकान को छोड़कर अन्य दुकानदारों को दुकान बंद करने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी ने मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने का भी निर्देश दिया। थाना प्रभारी द्वारा माइकिग किए जाने के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। हालांकि बीचामहल, बलमपुर, बड़ा सरसा, करनघाटी, पतरापाड़ा, तालपाहड़ी, डुमरिया, तालझारी व दराजमाठ में आवश्यक सामग्री के अलावा सभी प्रकार की दुकानें खुली थी।

महेशपुर में सीओ रितेश जायसवाल, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, बीडीओ उमेश मंडल व थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने विभिन्न चौक-चौराहों पर अनावश्यक रूप से खोले गए दुकानों को बंद करवाया। सीओ रितेश ने बताया कि लॉकडाउन 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

पाकुड़िया में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी किरण डांग एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बाजार को बंद कराया। किराना दुकान, सब्जी दुकान एवं मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी तरह के दुकानों को बंद करा दिया गया। यज्ञ मैदान स्थित सब्जी बाजार में जाकर दुकानदारों को चेतावनी दी कि सभी मास्क लगाएं एवं शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी