आदेश के बावजूद शुरू नहीं हुआ ऑनलाइन क्लास

संवाद सहयोगी पाकुड़ कोविड़-19 गाइडलाइन व शरीरिक का दूरी का पालन करते हुए बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:30 PM (IST)
आदेश के बावजूद शुरू नहीं हुआ ऑनलाइन क्लास
आदेश के बावजूद शुरू नहीं हुआ ऑनलाइन क्लास

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : कोविड़-19 गाइडलाइन व शरीरिक का दूरी का पालन करते हुए बच्चों के अभिभावकों की सहमति से आफलाइन मोहल्ला विद्यालय के संचालन का प्रयास किया जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वैसे बच्चे आफलाइन मोहल्ला विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सके। जिससे बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। यह निर्देश आनलाइन वर्चुअल मीटिग में बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने जिले के सभी बीईईओ व बीपीओ को दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व अभिभावकों के सहयोग से गांव के खुले जगहों पर ही मोहल्ला विद्यालय का संचालन करें। ताकि बच्चों के बीच शरीरिक दूरी व सरकार के गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन हो सके।

एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले के 1195 स्कूलों में अबतक 21 विद्यालयों ने यू-डायस का डाटा नहीं भरा है। एसडीएमआइएस का जिले में 235 स्कूलों ने डाटा नहीं भरा है। इन स्कूलों को यथाशीघ्र डाटा भरने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पत्र जारी कर आदेश देने के बावजूद जिले के हाई व मिडिल स्कूलों में अबतक ऑनलाइन क्लास शुरू नहीं हुआ है। आदेश का पालन नहीं करना काफी चिताजनक है। उन्होंने कहा कि आनलाइन क्लास का शीघ्र संचालन प्रारंभ नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों तक पुस्तक पहुंच गया है। लेकिन शतप्रतिशत बच्चों को पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एक लाख 16,200 बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया जा चुका है। इस मीटिग में जिले के सभी ईईओ,बीपीओ,ऑपरेटर आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी