पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद, उनकी याद में लगाए गए पौधे

संवाद सहयोगी पाकुड़ भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:34 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद, उनकी याद में लगाए गए पौधे
पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद, उनकी याद में लगाए गए पौधे

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यह बातें बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी अमर शहीद डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने कही। बलिदान दिवस पर भाजपा, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के टीनबंगला स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं व मंच के सदस्यों ने शहीद डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, अनुग्राहित प्रसाद साहा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील सिंहा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जिन सपनों को संजोए स्वर्ग सिधार गए थे, आज उनका सपना साकार हुआ है। केंद्र की वर्तमान एनडीए की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 धारा को समाप्त कर संविधान के काले अध्याय को समाप्त किया है। जिसका देशवासी हृदय से अभिनंदन करते हैं। इससे डॉ. मुखर्जी के आत्मा को शांति मिल गई होगी। आज पूर्ण रूप से जम्मू-कश्मीर अपने देश भारत में शामिल हो गया है। इस मौके पर हिसाबी राय,विवेकानंद तिवारी,शबरी पाल, विश्वनाथ प्रसाद भगत,बृजेंद्र ओझा,धर्मेंद्र त्रिवेदी,सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी,मंजूर आलम,भाजपा प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, नगर प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह, दुर्गा मरांडी, कुंदन सिंह सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुण्यतिथि पर बुधवार को जिले के विभिन्न मंडलों में भाजपाइयों ने पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी