पंचायत सचिवोंको लगी कड़ी फटकार

संवाद सहयोगी पाकुड़ जेएसएस अशोक कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को वर्ष 2016-17 का अपूर्ण प्रध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:13 PM (IST)
पंचायत सचिवोंको लगी कड़ी फटकार
पंचायत सचिवोंको लगी कड़ी फटकार

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जेएसएस अशोक कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को वर्ष 2016-17 का अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया। साथ ही वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लंबित सभी पीएम आवास को पूरा कराने के लिए कहा गया। वे सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने राशि लेकर आवास का कार्य शुरु नहीं किया है,वैसे लाभुकों को चिह्नित कर तीन दिन में काम शुरु करवाने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवों को प्रत्येक दिन पीएम आवास का अनुश्रवण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। जेएसएस ने इन पंचायतों के पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित पीएम आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बीपीओ मानिक दास ने कहा कि पूरे सदर प्रखंड में मानव दिवस सृजन का मात्र 33.42 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल कर पाया है। इसमें 27 पंचायत पूरे प्रखंड में औसत से बहुत कम है। सभी पंचायत कर्मियों को 31 दिसंबर तक मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। बीपीओ ने बताया कि महिला मजदूरों की सहभागिता में सदर प्रखंड पाकुड़ की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहां महिला सहभागिता 27.2 प्रतिशत है। जो जिला के औसत से कम है। महिला सहभागिता में लक्ष्य का 50 प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा गया। साथ ही दीदी बाड़ी सखी का मजदूरी भुगतान में विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। दीदी बाड़ी योजना कार्य पूर्ण करें। वही पंचायत सचिवों को कहा कि 15वें वित्त आयोग के स्वीकृत रैन वाटर हार्वेस्टिग व वार्मिंग कंपोस्ट का कार्य शीघ्र पूरा करें।

chat bot
आपका साथी