पंचायत स्वयं सेवक पर आदिवासियों को अनदेखी करने का आरोप

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के सीतारामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने स्वयंसेवक अब्दुल व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 05:32 PM (IST)
पंचायत स्वयं सेवक पर आदिवासियों को अनदेखी करने का आरोप
पंचायत स्वयं सेवक पर आदिवासियों को अनदेखी करने का आरोप

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड के सीतारामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने स्वयंसेवक अब्दुल वाहिद के खिलाफ बीडीओ उमेश मंडल को ज्ञापन सौंप उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अब्दुल वाहिद पर गांव के आदिवासी ग्रामीणों को नजर अंदाज करने का आरोप है। वे एक समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रहे हैं। शुक्रवार को भागाबांध गांव के ग्राम प्रधान अनंत टुडू एवं भाजपा नेता विजय भंडारी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पंचायत स्वयंसेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण सतन हांसदा, गोपाल टूडू, कोर्नल टूडू, अविनाश मुर्मू, पिटू मुर्मू, सामुएल सोरेन, जूना सोरेन, सुलेमान टूडू, रोशन हांसदा, बिरजू मरांडी, प्रधान मुर्मू, राजेन हेम्ब्रम, मरांग मुर्मू , धनेश टूडू समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन लोगों का नाम पूर्व में स्वीकृत हुआ था। परंतु पंचायत स्वयंसेवक द्वारा उलटफेर कर अपने ही समुदाय के लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि भागाबांध गांव में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत सूची में मात्र 11 आदिवासी समुदाय के लोगों को आवास प्राप्त हुआ है तथा अन्य समुदाय के 52 लोगों को आवास मिला है। ग्रामसभा के माध्यम से आवास योजना की सूची तैयार की गई थी। सभी लाभुकों का नाम पूर्व सूची में अंकित है। वहां के पंचायत स्वयंसेवक अब्दुल वाहिद अंसारी के कहने पर सभी लाभुकों से आधार कार्ड का जेरोक्स एवं कुछ रुपया इंटरनेट में नाम चढ़ाने के लिए लिया गया था। जब आवास योजना की सूची प्राप्त हुई तो उन लोगों का नाम सूची में नहीं था। सभी लाभुक स्वयंसेवक अब्दुल वाहिद अंसारी के घर जाकर पूछने लगे कि इस सूची में उनलोगों का नाम क्यों नहीं है। इस पर मोहम्मद अंसारी ने ग्रामीणों को बताया कि आप लोगों का आधार कार्ड का नंबर इंटरनेट में लोड नहीं हो रहा है। इसी कारण से आप लोगों का नाम सूची में नहीं है। ग्रामीणों ने बीडीओ को दिए आवेदन में स्पष्ट रूप से शिकायत की है पंचायत स्वयंसेवक के द्वारा ही सारे सूची में उलटफेर किया गया है। साथ ही कई परिवारों को भी डबल- डबल आवास योजना का लाभ दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है ग्रामीणों के आवेदन की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी