क्षेत्र में नए पौधे लगाए जाने का निर्देश

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ उमेश मं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:22 PM (IST)
क्षेत्र में नए पौधे लगाए जाने का निर्देश
क्षेत्र में नए पौधे लगाए जाने का निर्देश

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ उमेश मंडल ने पीएम आवास की समीक्षा की। बीडीओ ने बताया कि स्वत: रिजेक्टेड लाभुकों की सूची राज्य स्तर से मांगा गया है। सूची पंचायत सचिव के माध्यम से सत्यापन कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला फेज एवं दूसरा फेज में लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया गया है या नहीं उसकी समीक्षा की गई। आवास प्लस में अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया गया। जिला से आए पशुधन योजना अंतर्गत पशु शेड निर्माण की सूची का सत्यापन पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 के सभी मृत पौधों की जगह नए पौधे लगाने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2021-22 में सभी जल कुंड निर्माण करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी