वैक्सीन नहीं लेने वाले डीलरों का रद होगा लाइसेंस

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) वैक्सीन नहीं लेने वाले डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:27 PM (IST)
वैक्सीन नहीं लेने वाले डीलरों का रद होगा लाइसेंस
वैक्सीन नहीं लेने वाले डीलरों का रद होगा लाइसेंस

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़): वैक्सीन नहीं लेने वाले डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी। वैसे डीलर को दुकान में बैठने का अधिकार नहीं है। यह बातें बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कही। वे शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जन वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रहे थे। बीडीओ ने डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर कई डीलरों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जबकि क्षेत्र के 70 प्रतिशत आबादी जन वितरण से जुड़ा हुआ है। पूर्व में ही सभी डीलरों को निर्देश दिया गया था कि लाभुकों को वैक्सीन दिलाएं। अभी तक कई डीलरों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। वैसे डीलरों के आवंटन रोक कर निकट के डीलर को दे दिया जाएगा। सभी डीलर प्रतिदिन 10-10 लाभुकों को वैक्सीन दिलाएं। सभी डीलर शत प्रतिशत लाभुकों को वैक्सीन दिलाने की कार्य करें। वहीं द्वितीय डोज भी निर्धारित समय पर दिलाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। वहीं राशन लेने आए लाभुकों से वैक्सीन प्रमाणपत्र की मांग की जाए। वैक्सीन नहीं लेने वाले लाभुक को सख्त नसीहत देकर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नोरिक रविदास ने बताया कि जल्द ही सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारक को धोती, साड़ी व लुंगी दी जाएगी। इसमें 9221 परिवार को धोती, 15369 को साड़ी व 6118 परिवार को लुंगी दी जाएगी। इसको लेकर सरकार के मार्ग निर्देश अनुरूप सभी डीलर को उक्त सभी वस्त्रों की राशि जमा करनी होगी। इसमें लाभुको से प्रति वस्त्र 10 रुपये देय होगा। बीएसओ ने कहा कि राशन वितरण ससमय करें। कहीं भी राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी