आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई गैस देने का निर्देश

जागरण संवाददाता पाकुड़ एक सप्ताह के अंदर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई गै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 05:22 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई गैस देने का निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई गैस देने का निर्देश

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : एक सप्ताह के अंदर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई गैस की आपूर्ति करें। यह निर्देश उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान रसोई गैस आपूर्तिकर्ता को दी। उप विकास ने जिला समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्तियों की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर चयन से संबंधित लंबित सभी प्रस्तावों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

बैठक के क्रम में गैस आपूर्तिकर्ता द्वारा बताया गया कि कुल 1167 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 805 आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा गैस आपूर्ति किया गया है। शेष 362 आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति लंबित है। डीडीसी द्वारा सभी नोडल महिला पर्यवेक्षिका को विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक माह के 10वीं तारीख तक विगत माह का पूरक पोषाहार संबंधी अभिश्रव एवं एडवाइस की प्रति जिला समाज कल्याण कार्यालय को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत परियोजना स्तर पर आवेदन को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि कुल 165 लाभुकों को अगस्त, 2021 के अंत तक लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री सुकन्या योजनान्तर्गत माह अगस्त 2021 में 3500 आवेदन आनलाइन करने एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी