उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

जागरण संवाददाता पाकुड़ रूर्बन मिशन की योजनाओं को समय पर पूरा करें। इसमें किसी प्रकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:03 PM (IST)
उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : रूर्बन मिशन की योजनाओं को समय पर पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। यह बातें उपायुक्त वरूण रंजन ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में रूर्बन मिशन की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने जिला में रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने इलामी पंचायत एवं रामचंद्रपुर पंचायत में बनाए जा रहे पोल्ट्री शेड, हेचरी, स्टडी सेंटर आदि के बारे में जानकारी ली। इन सभी योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर क्षेत्र नियोजन विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज बन कर तैयार हैं। सोलर वाटर एरिया के कार्य को एक महीने में पूरा कर दिया जाएगा। मार्केटिग कम ट्रेनिग सेंटर बनाया जा रहा है जिसमें 14 तरह की दुकानें रहेंगे। मल्टी परपस कम्युनिटी हॉल बनाए जा रहे हैं। कोल्ड स्टोरेज बनकर तैयार है। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, पाकुड़ सीओ आलोक वरण केसरी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, क्षेत्र नियोजन विशेषज्ञ विक्टर नाग समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी