बिजली चोर के पांच आरोपितों पर प्राथमिकी, जुर्माना

संवाद सहयोगी पाकुड़ विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को पाकुड़ मुफस्सिल थाना के झिकरहटी पंच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:21 PM (IST)
बिजली चोर के पांच आरोपितों पर प्राथमिकी, जुर्माना
बिजली चोर के पांच आरोपितों पर प्राथमिकी, जुर्माना

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को पाकुड़ मुफस्सिल थाना के झिकरहटी पंचायत में पुलिस की उपस्थिति में की गई छापेमारी में पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। पांचों आरोपियों के विरुद्ध विद्युत कनीय अभियंता दिलेश्वर महतो ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। विभाग ने सभी आरोपियों पर कुल 72,416 रुपये का जुर्माना किया है। छापेमारी दल का नेतृत्व विद्युत सहायक अभियंता महादेव मुर्मू ने किया।

छापेमारी दल ने सीतारामपुर गांव के विद्युत उपभोक्ता रुस्तम शेख को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। बकाया 14,793 रुपया भुगतान नहीं करने पर उनके घर की लाइन काट दी गई थी और वह चोरी कर बिजली जल रहा था। उसे 13,432 जुर्माना देना पडा। झिकरहटी गांव के बबलू शेख का तेरह हजार 87 रुपया बकाया था।

उसे 13432 रुपया जुर्माना किया है। कंकड़बना के मुरसद शेख और सकरघाटा के आबू सलीम सरेआम सड़क किनारे अपनी टोटो की बैटरी को टोका लगाकर रिचार्ज करते पकड़े गए। प्रत्येक पर 17520 रुपया का जुर्माना किया गया। वहीं कदमसर गांव के तपन घोष अपनी मिठाई दुकान में अवैध ढंग से बिजली जला रहा था।

chat bot
आपका साथी