चार सीएससी संचालक सम्मानित

जागरण संवाददाता पाकुड़ सरकारी योजनाओं के संचालन में बेहतर कार्य करने वाले जिले के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:14 PM (IST)
चार सीएससी संचालक सम्मानित
चार सीएससी संचालक सम्मानित

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सरकारी योजनाओं के संचालन में बेहतर कार्य करने वाले जिले के चार सीएससी व प्रज्ञा केंद्र संचालक को उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने तारानगर पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक असमाउल शेख को डिजिटल सेवा पोर्टल तथा आधार यूसीएल सर्विस में पूरे झारखंड में तीसरे नंबर पर अपना स्थान बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। वहीं झिकरहट्टी पश्चिम के इसफाक अहमद और चांचकी पंचायत के तनबीर आलम को आधार यूसीएल सर्विस में पूरे झारखंड में पहले एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। दूसरी ओर हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत के सफीकुल्लाह अंसारी को नेशनल पेंशन स्कीम में पूरे झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति दिया।

सम्मानित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सीएससी संचालक की अहम भूमिका है। मौके पर जिला सूचना पदाधिकारी ऋषि राज, सीएससी मैनेजर निखिल कुमार नागवंशी, संतोषशिला हेंब्रम एंव संजीत कुमार निराला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी