सीबीआइ ने 70 ग्राहकों को दस्तावेज खंगाला

जागरण संवाददाता पाकुड़ चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने तथा इसके शिकार हुए ग्राहकों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:17 PM (IST)
सीबीआइ ने 70 ग्राहकों को दस्तावेज खंगाला
सीबीआइ ने 70 ग्राहकों को दस्तावेज खंगाला

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने तथा इसके शिकार हुए ग्राहकों से पूछताछ के लिए सीबीआइ रांची की ओर से परिसदन में लगाए गए विशेष कैंप मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविर की शुरुआत 13 जुलाई को हुई थी। सीबीआइ रांची के निरीक्षक लीली नूतन की देखरेख में टीम में शामिल अधिकारियों ने आठ दिनों में 70 ग्राहकों से पूछताछ की। उसके दस्तावेजों को खंगाला। सीबीआइ रांची को मुफस्सिल थाना में दर्ज तीन कंपनी तथा नगर व महेशपुर थाना में दर्ज पांच कंपनी के खिलाफ मामले को हस्तांतरित किया गया था। सीबीआइ निरीक्षक लीली नूतन ने बताया कि सीबीआइ के पास पाकुड़ जिले मुफस्सिल, नगर व महेशपुर थाना के कुल आठ मामले जांच के लिए हस्तांतरित किए गए थे। एमएस एसएलसी मार्केटिग प्रालि, एमएस एसएलसी रियेलिटी कंपनी लि., एमएस हृद्धि इंफ्राकान इंडिया लिमिटेड, एमएस इडेन निर्माण लि., एमएस सिया ग्रीनेज वेली प्रोजेक्ट लिमिटेड, एमएस जीडीआइ मल्टी सर्विसेज लि., एमएस स्मार्ट हाइराइज लि., एमएस फंटेल्स एग्रोटेक लिमिटेड चिटफंड कंपनी के खिलाफ कई लोगों ने मामला दर्ज कराया था। सीबीआइ निरीक्षक ने बताया कि उक्त चिटफंड कंपनी के शिकार हुए लोगों से पूछताछ की गई। दस्तावेजों को खंगाला गया। सीबीआइ निरीक्षक और उनकी टीम ने पीड़ित लोगों से यह जानकारी ली कि उन्होंने चिटफंट कंपनी में कितनी राशि जमा कराया था। पैसा जमा करने के बाद कंपनी ने क्या दस्तावेज दिया था। पाकुड़ जिले में चिटफंड कंपनी के कहां-कहां कार्यालय थी उसकी भी जानकारी ली गई। सीबीआइ निरीक्षक ने बताया कि आठ दिनों में कुल 70 लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली गई।

chat bot
आपका साथी