नौकरी करने वाले आदिवासी लोगों का फू ंका पुतला

संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड के लागडुम पंचायत के तालवा हाटपाड़ा में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:58 PM (IST)
नौकरी करने वाले आदिवासी लोगों का फू ंका पुतला
नौकरी करने वाले आदिवासी लोगों का फू ंका पुतला

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड के लागडुम पंचायत के तालवा हाटपाड़ा में बुधवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला परगाना गानेल हेम्ब्रम, जिला संयोजक सनातन हेम्ब्रम सहित पाकुड़ जिला छात्र मोर्चा अध्यक्ष रसिक मरांडी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी नौकरी पेशा धारी आदिवासियों के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए उनका पुतला दहन किया गया। जिला परगना ने बताया कि सरकारी नौकरी वाले अधिकतर आदिवासी अपने समाज के हासा -भाषा, जाति, धर्म, इज्जत, आबादी रोजगार बचाने में जरा भी सामुदायिक सहयोग नहीं करते हैं। ये लोग केवल अपना पेट और परिवार एवं परिजनों के लिए ही जीते हैं। इसलिए उनको जगाने और जोड़ने के लिए आदिवासी सेंगेल अभियान की तरफ से 21 जुलाई 2021 को कुल पांच प्रदेशों में उनका पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासी नौकरीधारी अपने समाज को बचाने में सहयोगी बने। समाज को संस्कृति को आगे बढ़ाने, इसमें सुधार करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। समाज के प्रति उनकी भी महती जिम्मेवारी है वे सभी इस बात को समझने की चेष्टा करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंगेल मांझी पियु हांसदा, फिलीप सोरेन, स्टार कमांडर फिलीप सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी