सीबीएसई में नवोदय की गार्गी बनी टापर

जागरण टीमपाकुड ़ सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में विज्ञ्‍

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:18 PM (IST)
सीबीएसई में नवोदय की गार्गी बनी टापर
सीबीएसई में नवोदय की गार्गी बनी टापर

जागरण टीम,पाकुड ़: सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर की गार्गी मंडल ने सर्वाधिक 95 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टापर बनी है। जिला में दूसरा स्थान इसी विद्यालय की संध्या सुमन ने प्राप्त किया है। संध्या को 94 फीसद अंक मिला है। इस विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाक्टर आरपी सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में कला संकाय में कुल 41 छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें 37 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वही विज्ञान संकाय में शामिल 45 छात्र-छात्राओं में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं डीएवी पाकुड़ के भी सभी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल रहे हैं। विज्ञान संकाय में डीएवी के सौभिक दास को अपने विद्यालय में सर्वाधिक 92 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। जबकि कामर्स संकाय में डीएवी के सूरज चौधरी सर्वाधिक 91.2 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। वहीं ही कला संकाय में राखी कुमारी ने 91.4 अंक हासिल किया है। कला में अमित सोरेन को 90.6 फीसद,रितु कुमारी को 87 अंक मिला है। राजिमशीला मुर्मू को 85.8, झुम्पी वर्धन को 84.4 मिला है। प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है गार्गी

सीबीएसई 12वीं की विज्ञान टापर गार्गी आगे की पढ़ाई कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। गार्गी के पिता पाकुड़ के व्यवसायी है। गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। उसने बताया कि माता पिता व शिक्षक के बताए तरीके पर अमल कर यह सफलता मिली है।

chat bot
आपका साथी