कार्यकर्ताओं से मिलें सांसद, जाना ग्रामीणों का हाल

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) झामुमो जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी है। हमें समाज के दबे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:15 PM (IST)
कार्यकर्ताओं से मिलें सांसद, जाना ग्रामीणों का हाल
कार्यकर्ताओं से मिलें सांसद, जाना ग्रामीणों का हाल

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): झामुमो जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी है। हमें समाज के दबे, कुचले, गरीब व असहाय लोगों की चिता करनी है। पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों की समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास करें। यह बातें सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को महेशपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कही। यह बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। सांसद ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं तथा ग्रामीणों का हाल-चाल की जानकारी ली।

कार्यकर्ताओं ने महेशपुर में लगने वाले साप्ताहिक मवेशी हाट को पुन: चालू करवाने तथा बांग्ला भाषा में लिखें जमीन संबंधी पुराने पतित का दाखिल खारिज नहीं होने की बात रखी। कार्यकर्ताओं के द्वारा रखे गए इन दोनों बिदुओं पर सांसद ने मोबाइल पर सीओ रितेश जायसवाल से बात कर इन दोनों बिदुओं को अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया। कार्यकर्ताओं ने मनरेगा अंतर्गत बनने वाले कूप निर्माण, कई गांव में पानी की समस्या, विद्यालयों में चावल व ड्रेस का वितरण सही समय पर नहीं किए जाने सहित कई अन्य समस्याओं को रखा। सांसद ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी से बात कर इनका समाधान किया जाएगा। बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या का समाधान अधिकारी से बात कर किया जाएगा। सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद को निर्देश दिया कि थाना, ब्लाक, अंचल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में जनता की समस्याओं के समाधान में सहयोग करने हेतु प्रखंड कमेटी की बैठक बुलाकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की सहमति से प्रतिनिधि चयनित करें। ताकि संबंधित कार्यालयों में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों को प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि सहयोग करें। बैठक में अब्दुल अदूद, कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, सैमसन मुर्मू, अनारउद्दीन मियां, मोहम्मद असद, पप्पू अंसारी, बुदल यादव, डॉ नसीम अहमद, टूलु शेख सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी