मास्क बना परिवार चलाने का जरिया

संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए इनदिनों हर व्यक्ति को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:47 PM (IST)
मास्क बना परिवार चलाने का जरिया
मास्क बना परिवार चलाने का जरिया

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़): कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए इनदिनों हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण मास्क की खूब डिमांड हो रही है । भारी डिमांड को देखते हुए पाकुड़िया बाजार में बाहर से मास्क मंगाया जा रहा है, लेकिन पाकुड़िया के कई दर्जी मास्क के भारी डिमांड को देखते हुए अपने अपने घरों पर रहकर मास्क बनाकर अपना परिवार चला रहे हैं ।

पाकुड़िया डाकबंगला मोड़ के पास स्थित दर्जी मास्टर बादस अंसारी लॉकडाउन के बीच अपने घर पर नियमित मास्क बनाने एवं बेचने का कार्य कर रहे हैं । बताते हैं कि लॉकडाउन में काम धंधा नहीं चल रहा है अब मास्क बनाकर बेचना ही उनका एकमात्र रोजगार का साधन रह गया है । वह मास्क बनाकर 15 से 20 रुपया की दर से बेचते हैं और इसी से उनका परिवार का भरणपोषण चल रहा है । स्थानीय स्तर पर इनके द्वारा बनाए गए मास्क को ग्राहक भी खूब पसंद कर रहे हैं ।

chat bot
आपका साथी