रक्तदान के प्रति लोगों को करें जागरूक

जागरण संवाददाता पाकुड़ रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चैंबर आफ कामर्स के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:02 PM (IST)
रक्तदान के प्रति लोगों को करें जागरूक
रक्तदान के प्रति लोगों को करें जागरूक

जागरण संवाददाता, पाकुड़: रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चैंबर आफ कामर्स के साथ झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की आनलाइन बैठक गुगल मीट के जरिए शनिवार को हुई। इसमें चैंबर के पदाधिकारियों ने जिलों में रक्तदान से संबंधित आ रही समस्याओं एवं समाधान के प्रति सुझाव दिया। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त दान के लिए जागरूकता की बहुत ही आवश्यकता है। रक्त कोष को 24 घंटे खोलने में आ रही परेशानियों का हल करके 24 घंटे रक्त कोष खोलने की व्यवस्था करने की बात कही गई। एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक भुवनेश सिंह ने राज्य के सभी चैंबर के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी चैंबर रक्तदान शिविर का आयोजन करे एवं रक्त दान संबंधित जागरूकता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम का इस्तेमाल कर प्रचार प्रसार करें। लोगों के बीच जन्म दिवस, सालगिरह, पृत पक्ष आदि में रक्त दान करने को प्रेरित करें। अभी झारखंड राज्य में रक्त की कुल खपत 3.5 लाख यूनिट की है, जिसमें पिछले वर्ष मात्र 2 लाख रक्त की आपूर्ति विभिन्न रक्त कोष के माध्यमों से हो पाई । अभी भी झारखंड में हम 1.5 लाख यूनिट रक्त प्रति वर्ष की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने राज्य में 125 प्रत्येक जिलें में पांच रक्त कोष निजी क्षेत्रों के माध्यम से खोलने का निर्णय लिया है जिसमें लगभग 60 लाख की अनुमानित राशि एक रक्त कोष खोलने में आएगी।

इस वर्चुअल बैठक में फैडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू, संताल परगना क्षेत्रिय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, विकास विजयवर्गीय, गिरिडीह से राकेश अग्रवाल, जमशेदपुर से सार्थक अग्रवाल, दुमका चैंबर सचिव मनोज घोष, गोड्डा चेंबर से प्रीतम गडोरिया, पाकुड़ चैंबर से निर्मल जैन, संजीव कुमार खत्री, आफ्ताब आलम, राजीव भगत, आदि ने बैठक में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी