जिले में हुआ आयुष्मान भारत की लांचिग

संवाद सहयोगी, पाकुड़: सोनाजोडी स्थित सदर अस्पताल में रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:04 PM (IST)
जिले में हुआ आयुष्मान भारत की लांचिग
जिले में हुआ आयुष्मान भारत की लांचिग

संवाद सहयोगी, पाकुड़: सोनाजोडी स्थित सदर अस्पताल में रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की शुरूआत हुई। इसका उद़्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार झा, डीडीसी रामनिमास यादव, सिविल सर्जन डॉ. भागवत मरांडी, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पैसे के अभाव के कारण गरीब तबके लोग अपना सही ढंग से ईलाज नहीं करा पाते थे। इस योजना के शुरू होने से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं डीडीसी ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से गरीब तबके लोग को भी आवश्यकता के अनुसार अपनी मर्जी के अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकेंगे। सीएस ने आयुष्मान भारत की जानकारी लोगों को दी। कहा कि जिला में आयुष्मान भारत का शुभांरभ किया गया है। इस योजना के तहत लाल व पीला राशन कार्ड वाले लाभुकों को 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य लाभ की सुविधा दी जाएगी। जिसके तहत मरीजों के 1350 प्रकार की बीमारी का ईलाज किया जाएगा। मौक पर नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. बी के ¨सह, डा. आर के ¨सह, डॉ. अमीत कुमार सहित अन्य चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी