नियम के विरुद्ध पारित हुआ किसान बिल

संवाद सहयोगी पाकुड़ किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी अनुमंडल का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
नियम के विरुद्ध पारित हुआ किसान बिल
नियम के विरुद्ध पारित हुआ किसान बिल

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार को धरना दिया। इस दौरान आप नेताओं ने कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर व केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आप नेता दिगंबर साहा ने कहा कि भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। इसके बावजूद संसदीय परंपराओं को तोड़कर किसान विरोधी बिल नियम के विरुद्ध राज्यसभा में ध्वनिमत से और असंवैधानिक तौर से पारित किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से इस बिल को कानून बनाने के लिए मंजूरी प्रदान नही देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तानाशाही रवैया के तहत आप पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। इसके उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस धरना में सुभाष चंद्र सोरेन, मो. शफीकुल शेख, जयशिव यादव व रंजू शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी