पौधारोपण कर मानव जीवन को बनाए स्वस्थ

संवाद सहयोगी पाकुड़ दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान से प्रेरित होकर सदर प्रखंड के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:07 PM (IST)
पौधारोपण कर मानव जीवन को बनाए स्वस्थ
पौधारोपण कर मानव जीवन को बनाए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान से प्रेरित होकर सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में शनिवार बंधन शिक्षण संस्थान की ओर से विद्यालय परिसर व गांव में पौधारोपण किया गया। बंधन शिक्षण संस्थान के एरिया कोआर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद दास एवं टीम लीडर प्रशांत दास के नेतृत्व में पौधे लगाए गए। संस्थान के सदस्यों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी एक-एक पौधे लगाए। बच्चों ने अलग-अलग फलदार, फूल एवं इमारती पौधे स्कूल परिसर में लगाए। टीम लीडर प्रशांत दास ने बताया कि नवीनगर ब्रांच के चेंगाडांगा गांव में 30 पौधे लगाए गए। इस ब्रांच के सभी गांव में तकरीबन 400 पौधे लगाए गए। उन्होंने ग्रामीणों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण अपने आसपास पौधे लगाएं तो इससे वायु में फैला प्रदूषण कम होगा। इस मौके पर संस्था कर्मी अभिजीत राय, आलोक कुमार मंडल एवं शिक्षिका सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी