झामुमो ने की राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग

जासंपाकुड़ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:02 PM (IST)
झामुमो ने की राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग
झामुमो ने की राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग

जासं,पाकुड़: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। जिला प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि पाकुड़ में संक्रमितों की संख्या हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। लोगों में डर का माहौल बन गया है। लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। इन मौतों में कितने लोग कोरोना संक्रमित थे, इसकी कोई पुष्ट जानकारी भी नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि ठोस कदम उठाया जाए। राज्य में लॉकडाउन लगाते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को रोकी जाए। पाकुड़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में ज्यादातर मरीज धनबाद, रांची और पश्चिम बंगाल के मालदा, ब‌र्द्धवान, दुर्गापुर और कोलकाता में इलाज करा रहे हैं। आए दिन मरीजों की मौत की खबर मिल रही है। इसका वर्तमान और तात्कालिक निदान लॉकडाउन ही समझ आ रहा है। जिला झामुमो प्रवक्ता शाहिद इकबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उक्त पत्र मेल और वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी