रात में सुधारने लगे दिन में की गई गड़बड़ी

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) महेशपुर प्रखंड के सीतारामपुर पंचायत में मुखिया पति स्टीफन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:34 PM (IST)
रात में सुधारने लगे दिन में की गई गड़बड़ी
रात में सुधारने लगे दिन में की गई गड़बड़ी

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : महेशपुर प्रखंड के सीतारामपुर पंचायत में मुखिया पति स्टीफन टुडू एवं पंचायत सचिव द्वारा 15वें वित्त आयोग की दो योजनाओं के नाम पर तीन लाख 39 हजार 860 रुपये की अवैध निकासी की खबर सोमवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आ गया। सोमवार को रात के अंधेरे में ही योजनास्थल पर पत्थर का डस्ट एवं बोल्डर गिराकर योजना का निर्माण शुरू कराया गया है। इधर मंगलवार को डीडीसी अनमोल कुमार सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ महेश कुमार राम ने योजनास्थल का जायजा लिया।

बताते चलें कि मुखिया पति स्टीफन टुडू, पंचायत सचिव तेतु राय एवं कुछ अन्य कर्मियों की मिलीभगत से दो योजना निर्माण किए बिना ही अवैध तरीके से रुपये की निकासी कर ली गई थी। सीतारामपुर पंचायत में चापाकल मरम्मत के नाम पर एक लाख 49 हजार 860 रुपये एवं दुमकाडंगा स्कूल के सामने पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर एक लाख 90 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई थी। दोनों निकासी में पंचायत के मुखिया, मुखिया पति एवं पंचायत सचिव शामिल थे। इस खबर को सोमवार को दैनिक जागरण में बगैर काम किए निकाल लिए 3. 39 लाख शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होते ही दोनों योजना का निर्माण शुरू कराया गया। खबर प्रकाशित होने से जहां पंचायत के लोगों में खुशी देखी जा रही है। मंगलवार को उप विकास आयुक्त के निर्देश पर डीपीआरओ महेश कुमार राम ने मंगलवार को महेशपुर बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल के साथ योजनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने योजना स्थल दुमकाडंगा स्कूल के सामने पीसीसी निर्माण की जांच भी की।

chat bot
आपका साथी