सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) ईद के पूर्व संध्या पर गुरुवार की देर शाम एसडीपीओ अजित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:19 AM (IST)
सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : ईद के पूर्व संध्या पर गुरुवार की देर शाम एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने हिरणपुर बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों से अपने-अपने घर में रहकर ईद मनाने की अपील की थी। एसडीपीओ ने मिशन रोड में माइकिग कर लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए घर में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मनाना है। उन्होंने एक दिन पूर्व ही हिरणपुरवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। एसडीपीओ ने तारापुर में भी लोगों से आग्रह किया कि कोरोना को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। इससे सबकी सुरक्षा संभव है। इस मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, एसआइ विवेक दुबे आदि उपस्थित थे।

-------------

भाजपाइयों ने वैक्सीन लेने को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी,पाकुड़ : भाजपा ने कोविड़-19 संक्रमण से बचाव एवं वैक्सीन लेने को लेकर शुक्रवार को जन जागरण अभियान चलाया। जिले में 18 से 44 साल तक के सभी लोगों को कोविड़-19 वैक्सीन लगाने के लिए पाकुड़ नगर के पुराना सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का शिविर लगाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में जन जागरण करते हुए तीनों कोविड सेंटर पर जाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाकर उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सभी युवाओं को जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवाने की अपील की। जन जागरण कार्यक्रम में महामंत्री पार्थ रक्षित,नगर कोषाध्यक्ष राजा साह आदि उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी