राशन वितरण की जांच में मिली अनियमितता

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) अनूपडंगा गांव के कल्याण स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रधानमंत्री गर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:35 PM (IST)
राशन वितरण की जांच में मिली अनियमितता
राशन वितरण की जांच में मिली अनियमितता

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): अनूपडंगा गांव के कल्याण स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशन सामग्री लाभुकों को नहीं दिए जाने की शिकायत पर शुक्रवार की शाम सीओ रितेश जायसवाल ने मामले की जांच की।

इस संबंध में सीओ ने बताया कि लाकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाल कार्डधारियों को प्रति लाभुक पांच किलो करके चावल देने का प्रावधान था। परंतु यह एसएचजी ग्रुप के डीलर द्वारा लाभुकों को चावल नहीं दिए जाने की शिकायत उपायुक्त से की गई थी। उन्होंने बताया कि लाभुकों ने आरोप लगाया था कि प्रत्येक कार्डधारी को बिना चावल वितरण किए ही डीलर ने 30 जून 2021 चावल देना अंकित किया है। साथ ही डीलर द्वारा यह धमकी भी दी गई है कि अगर कार्ड में उल्लेख नहीं करने दोगे तो आगे से राशन बंद करवा देंगे। इस आलोक में सीओ द्वारा स्थानीय कार्ड धारियों के कार्ड की जांच की गई। और उनसे लिखित बयान लिया गया। सीओ ने बताया कि कार्ड के जांच में जून माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत उक्त स्वयं सहायता समूह ग्रुप द्वारा निशुल्क पांच किलो चावल का वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन डीएसओ पाकुड़ को भेज दिया गया है। इस अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक बाबूजी किस्कु, राजस्व कर्मचारी इलियास हांसदा एवं बाबूजी बास्की तथा स्थानीय ग्रामीण एवं कार्ड धारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी