12 घंटे में चापाकल को कब्जा मुक्त करने का निर्देश

जागरण संवाददातापाकुड़ लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता श्रीरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:40 PM (IST)
12 घंटे में चापाकल को कब्जा मुक्त करने का निर्देश
12 घंटे में चापाकल को कब्जा मुक्त करने का निर्देश

जागरण संवाददाता,पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता श्रीराम उरांव ने हरिजन टोला मोहल्ले के लखीराम मरांडी को 12 घंटे के अंदर कब्जा किए गए चापाकल को मुक्त करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को कार्यपालक अभियंता के आदेश पर कनीय अभियंता ने अवैध रूप से कब्जा किए गए चापाकल का स्थल निरीक्षण किया और 12 घंटे के अंदर चापाकल को पूर्व की भांति चालू करने का आदेश लखीराम मरांडी को दिया। कनीय अभियंता ने बताया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा 12 घंटे के अंदर चापाकल से मोटर हटाकर चापाकल को शुरू नहीं करवाया जाता है तो उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

विदित हो कि मंगलवार को दैनिक जागरण में इससे संबंधित खबर सरकारी चापाकल पर जमाया कब्जा शीर्षक से छपी थी। बताया गया था कि हरिजन टोला में 40 परिवार के लिए दो चापाकल पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा दो दशक पूर्व निर्माण किया गया था। एक चापाकल खराब पड़ा हुआ है और एक अच्छा चापाकल है। जिसपर मोहल्ले के ही लखीराम मरांडी ने तीन माह से कब्जा कर लिया है। उसने चापाकल खोलकर मोटर फीट कर घर के अंदर कनेक्शन कर लिया। वह इसमें किसी भी ग्रामीण को पानी लेने नहीं देता है। जिसकी वजह से हमलोगों को पानी की घोर समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार व बीडीओ संजय कुमार को चापाकल से मोटर हटवाने के लिए आवेदन दिए जाने की बात कही थी। बावजूद तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी चापाकल से मोटर नहीं हटाया गया था।

chat bot
आपका साथी