होटल संचालकों को गाइडलाइन पालन करने का निर्देश

जागरण संवाददाता पाकुड़ एसडीओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को होटल संचालकों की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:05 PM (IST)
होटल संचालकों को गाइडलाइन पालन करने का निर्देश
होटल संचालकों को गाइडलाइन पालन करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : एसडीओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को होटल संचालकों की बैठक हुई। खाद्य निरीक्षक अमित राम ने होटल संचालकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। होटल की साफ-सफाई समेत सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। खाद्य निरीक्षक ने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर से पूरा देश तबाह है। पाकुड़ जिले की स्थिति भी ठीक नहीं है। होटल, रेस्तरां आदि में सरकारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना है। होटल में पहुंचने वाले ग्राहकों से भी गाइडलाइन का पालन कराएं। होटल संचालक व ग्राहक दोनों को मास्क पहनना जरूरी है। होटल में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें। शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करें। होटल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। मास्क नहीं पहनने वाले ग्राहक को किसी कीमत पर रूकने नहीं दें। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को ताजा भोजन परोसे। गरम भोजन का व्यवहार करना है। पार्सल में भी भोजन की गुणवत्ता होनी चाहिए। कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण भोजन पार्सल में दें। किसी स्तर से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। खाद्य निरीक्षक ने यह भी कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी