पाकुड़ एसपी पर लगाए गए आरोप निराधार

जागरण संवाददाता पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पृथ्वीनगर गांव निवासी दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
पाकुड़ एसपी पर लगाए गए आरोप निराधार
पाकुड़ एसपी पर लगाए गए आरोप निराधार

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पृथ्वीनगर गांव निवासी दिलवर हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला इसी वर्ष जनवरी माह का है। युवती का यह भी आरोप था कि पाकुड़ एसपी न्याय दिलाने में शिथिलता बरत रहे हैं। युवती ने उपायुक्त के वाट्सएप में आवेदन भेजकर 15 अगस्त 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की सूचना दी थी। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ को कांड का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने 8 जनवरी 2020 को कांड का पर्यवेक्षण किया। पुन: उक्त मामले को एसपी ने अपने स्तर से गवाहों का बयान कलमबद्ध किया। एसपी ने कहा कि एसडीपीओ द्वारा समर्पित किए गए पर्यवेक्षण में वर्णित निष्कर्ष पर निर्णय लेने से पूर्व उन्होंने स्वयं कुछ बिदुओं पर पुन: गहन अनुसंधान किया। इस दौरान देखा कि पीड़िता द्वारा 03 जनवरी 2020 को दिए गए आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में उसी दिन दिलवर के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसका कांड संख्या 03/20 है। दिलवर के खिलाफ मामला सत्य पाया गया।

अब कांड का बेहतर अनुसंधान एवं आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मालवीय को प्रभार सौंपा गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 4 अगस्त 2020 को प्राथमिकी अभियुक्त दिलवर हुसैन के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। एसपी ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आते ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई, लेकिन इसके बावजूद पीड़िता ने एसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार, मिलीभगत, कार्य में शिथिलता बरतने का गंभीर आरोप लगाई है। पीड़िता द्वारा एसपी पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद, मनगढंत, काल्पनिक, निराधार व सत्य से परे है।

chat bot
आपका साथी