बेटियां आगे बढ़ेंगी तो समाज का होगा विकास

जब तक बेटियां आगे नहीं बढ़ेगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। समाज में आज भी कम आयु में विवाह की बातें सामने आती है। परिजन बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में करा देते हैं। इसका परिणाम उस बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से उठाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:10 PM (IST)
बेटियां आगे बढ़ेंगी तो समाज का होगा विकास
बेटियां आगे बढ़ेंगी तो समाज का होगा विकास

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जब तक बेटियां आगे नहीं बढ़ेगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। समाज में आज भी कम आयु में विवाह की बातें सामने आती है। परिजन बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में करा देते हैं। इसका परिणाम उस बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से उठाना पड़ता है। यह बातें तेजस्विनी परियोजना के तहत ईलामी पंचायत के राजीव गांधी भवन में सोमवार को आयोजित सात दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला में मुखिया मिसफीका हसन ने कही। उन्होंने कहा कि आज वैज्ञानिक युग में भी लोग डायन जैसे अंधविश्वासों को मान रहे हैं। जो समाज के लिए खतरनाक है। इन सब कुरीतियों के पीछे अशिक्षा मुख्य कारण है। इसलिए शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जब तक अशिक्षा को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक बेटियां सशक्त नहीं बनेगी। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किशोरी एवं युवतियों का सशक्तिकरण एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। वहीं तेजस्विनी परियोजना की फिल्ड को-आर्डिनेटर मधु भगत ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां अपने अधिकार के प्रति जागरूक बने और समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सकें। इस कार्यक्रम में युवा उत्प्रेरक कविता खातून, मौसमी खातून, आयशा खातून, तान्या खातून एवं राजिया सुल्ताना आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी