बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा

समाज में बदलाव के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित महिला से ही विकसित समाज की परिकल्पना पूरी हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:54 PM (IST)
बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा
बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : समाज में बदलाव के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित महिला से ही विकसित समाज की परिकल्पना पूरी हो सकती है। यह बातें स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम में प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका सह डीईओ रजनी देवी ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतियोगिता अतिआवश्यक है। प्रतियोगिता से ही प्रतिभा में निखार आती है, चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। उन्होंने कहा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, ऐसे में शिक्षक एवं अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक से निर्वहन करते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। डीएसई ने कहा कि कस्तूरबा संगम छात्राओं के मानसिक,शारीरिक व बौद्धिक विकास के प्रदर्शन का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रतियोगिता से जहां एक स्वच्छ व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शुरूआत होती है। वहीं छात्राओं में छिपी प्रतिभा भी उभर कर सामने आती है। ऐसा प्रयास बच्चियों के लिए जरूरी ही नहीं बल्कि आवश्यक भी है। जिससे बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी रांची में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी आरडीडीइ सह डीईओ रजनी देवी, डीएसई दुर्गानंद झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, जेंडर समन्वयक शबनम तब्बसुम, उज्जवल ओझा, एपीओ ईप्सिता तिर्की, सभी कस्तूरबा के वार्डेन, बीईईओ व बीपीओ आदि मौजूद थे।

कस्तूरबा संगम के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

पाकुड़ : जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम में विज्ञान प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीईओ रजनी देवी व डीएसई दुर्गानंद झा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इसमें भाषण प्रतियोगिता जूनियर में

महेशपुर कस्तूरबा की रेशमा खातून प्रथम, पाकुड़ कस्तूरबा की पायल कुमारी द्वितीय, हिरणपुर कस्तूरबा की इंदु कुमारी तृतीय, सीनियर में प्रथम आसमा खातून पाकुड़,द्वितीय जुली कुमारी व तृतीय प्रियावती सोरेन लिट्टीपाड़ा रही। निबंध प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम सानिया नाज पाकुड़िया, द्वितीय गुलाब कुमारी महेशपुर व तृतीय बाहामय हांसदा पाकुड। वही जूनियर में क्रमश: मीना कुमारी, अंजुला हांसदा व मिरु हांसदा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में मार्शिला हांसदा अमड़ापाड़ा, निशा कुमारी हिरणपुर व सुनीता कुमारी पाकुड़िया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा चित्रकला सीनियर में मनीषा मुर्मू पाकुड, मुस्कान खातून पाकुड़िया व फुलीन मुर्मू हिरणपुर तथा जूनियर में रेशमा खातून महेशपुर, मेरीला बास्की पाकुड़िया व अंजली पहाड़िन लिट्टीपाड़ा ने प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी