खनन पट्टा के हस्तानांतरण के लिए हुई ग्रामसभा

हिरणपुर(पाकुड़) खनन पट्टा के हस्तानांतरण को लेकर शुक्रवार को वीरग्राम खनन क्षेत्र में ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
खनन पट्टा के हस्तानांतरण के लिए हुई ग्रामसभा
खनन पट्टा के हस्तानांतरण के लिए हुई ग्रामसभा

हिरणपुर(पाकुड़): खनन पट्टा के हस्तानांतरण को लेकर शुक्रवार को वीरग्राम खनन क्षेत्र में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुई हेंब्रम ने की। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार रमण उपस्थित थे।

बता दें कि वीरग्राम मौजा के रैयती जमीन दाग संख्या 258, 259, 260, 261, 266, 267, 271, 272, 273, 274 व 275 में स्थित 5.68 एकड़ जमीन वर्ष 2017 में मेसर्स राधा स्टोन व‌र्क्स को दस वर्षो के लिए लीज में दिया गया था। इसमें लीजधारक के द्वारा खनन कार्य भी किया गया था। इस जमीन को लीज धारक शेष अवधि के लिए केसीसी विल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा को हस्तानांतरण करने जा रही है। इसको लेकर खनन विभाग के निर्देश पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। उधर उपस्थित ग्रामीण पब्लिक चार , निवारण मंडल, सुरेंद्र नाथ साहा , गिरीश यादव, बबलू मंडल, बलराम साहा आदि ने कंपनी के प्रतिनिधि ब्रजमोहन साहा से मांग रखा कि क्रशर से निकले धूलकणों से लोगो के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। इसलिए नियमित पानी की छिड़काव करें। खदान में ब्लास्टिग सरकारी नियमानुसार हो। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की। इस अवसर पर मुखिया रानुरंजन मुर्मू , राजस्व कर्मचारी संजय सरदार , पंचायत सचिव सूर्या मालतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी