चार कोरोना संक्रमित मिले, 42 हुए स्वस्थ्य

जासंपाकुड़ जिले में सोमवार को कोरोना के चार संक्रमित मरीज मिले हैं। उपायुक्त कुलदीप चौध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:00 AM (IST)
चार कोरोना संक्रमित मिले, 42 हुए स्वस्थ्य
चार कोरोना संक्रमित मिले, 42 हुए स्वस्थ्य

जासं,पाकुड़: जिले में सोमवार को कोरोना के चार संक्रमित मरीज मिले हैं। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिले में चार कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। वहीं सोमवार को जिले में कोरोना के 42 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिदगी की जीत हासिल की है। डॉक्टर ने 14 दिनों तक सभी को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है। इधर उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

-----------

कोरोना के नियंत्रण को बनी टास्क फोर्स गठित

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़): कोविड संक्रमण नियंत्रण की सतत निगरानी को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के नेतृत्व में गठित इस टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, चिकित्सा प्रभारी डा. मिहिर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नोरिक रविदास, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दीनबन्धु मोदी, पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार राम सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका व जेएसएलपीएस के बीपीएम उज्ज्वल रविदास शामिल है। बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए टास्क फोर्स गठित की गई है। जो गांव - गांव में की जा रही सर्वे की स्थिति की जानकारी लेंगे। साथ ही क्षेत्र में किसी को कोविड पीड़ित पाए जाने पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसमें कोविड को लेकर सभी प्रकार के कार्यों की निगरानी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी