कोरोना से जंग हार गए डीएवी के पूर्व निदेशक

संवाद सहयोगी पाकुड़ स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमा श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:00 PM (IST)
कोरोना से जंग हार गए डीएवी के पूर्व निदेशक
कोरोना से जंग हार गए डीएवी के पूर्व निदेशक

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमा शंकर प्रसाद के निधन पर विद्यालय परिसर में शनिवार को शोकसभा की गई। इसमें कोरोना से जंग हार गए डीएवी के पूर्व निदेशक स्वर्गीय उमा शंकर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व उनकी आत्मा शांति की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इसके पूर्व निर्देशक स्वर्गीय प्रसाद के तस्वीर पर प्राचार्य डॉ. विजय कुमार सहित शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि पूर्व क्षेत्रिय निदेशक शुक्रवार की बीती रात कोरोना से जंग हारकर इस दुनिया को अलविदा कह गए। पूर्व क्षेत्रीय निदेशक स्वर्गीय प्रसाद बिहार जोन के क्षेत्रीय निदेशक के साथ झारखंड के संथाल परगना के सभी डीएवी विद्यालयों के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद शुक्रवार रात को पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से डीएवी को अपूरणीय क्षति हुईं है। वर्तमान में वे पटना में डीआर डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे। प्राचार्य ने बताया कि स्वर्गीय डॉ. प्रसाद एक प्रखर शिक्षाविद, कर्मठ समाज सेवी एवं सच्चे आर्यसमाजी थे। उनके इन्ही गुणों के कारण उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा गया था। ऐसे महामानव का जाना डीएवी परिवार के लिए निश्चित ही नुकसानदायक है। शोकसभा में शारीरिक दूरी का पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी