शीत गृह से किसानों को पहुंचेगा लाभ : मंत्री

जागरण संवाददाता पाकुड़ सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:16 PM (IST)
शीत गृह से किसानों को पहुंचेगा लाभ : मंत्री
शीत गृह से किसानों को पहुंचेगा लाभ : मंत्री

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने सोमवार को सदर प्रखंड के न्यू अंजना गांव में सड़क तथा कसिला में शीत गृह का शिलान्यास किया। दोनों योजनाओं का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने पांच किलोमीटर तक बनने वाली न्यू अंजना से चांदपुर भाया पृथ्वीनगर स्कूल से सितेशनगर तक सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। इसके बाद मॉडल स्कूल कसिला के पीछे शीत गृह भवन का आधारशिला रखी। शिलान्यास के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मैंने जो वादा किया था उसे धीरे-धीरे पूरा कर रहा हूं। दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से यातायात की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से प्रखंड व जिला कार्यालय पहुंच सकेंगे। वहीं शीत गृह भवन का निर्माण होने से किसानों को काफी फायदा होगा। शीत गृह बनने से किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। वह किसी भी फसल को शीत गृह में रख सकेंगे। मंत्री ने कहा कि पाकुड़ व बरहड़वा प्रखंड विकास की गति तेज हुई है। दोनों प्रखंडों में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। इस मौके पर डीडीसी अनमोल सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता शाहीद अख्तर, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ शफीक आलम, जिलाध्यक्ष उदय लखमानी, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक, अफजल हुसैन, शाहीन परवेज, नलिन मिश्रा, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, सेमिनुल इस्लाम, देबु विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी