नई पद्धति से खेती करें किसान, बढ़ेगी आय

जागरण संवाददाता पाकुड़ जिला संयुक्त कृषि भवन के आत्मा सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय जि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:00 PM (IST)
नई पद्धति से खेती करें किसान, बढ़ेगी आय
नई पद्धति से खेती करें किसान, बढ़ेगी आय

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिला संयुक्त कृषि भवन के आत्मा सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ फसल कर्मशाला का आयोजन किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक संथाल परगना अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संयुक्त कृषि निदेशक ने किसानों को नवीनतम पद्धति से खेती करने की सलाह दी।

डीडीएम नावार्ड नियाज अहमद द्वारा एफपीओ कार्यप्रणाली और उनके लाभ से संबंधित जानकारियां दी। भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने विभाग में संचालित योजनाओं यथा 90 फीसद अनुदान पर पंपसेट वितरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक मत्स्य पदाधिकारी द्वारा मत्स्य विभाग में क्रियान्वित योजना यथा स्पोन वितरण, जाल वितरण के बारे में बताया। जिसका लाभ उठाकर मत्स्य पालक अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। संयुक्त कृषि निदेशक ने किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, स्प्रिंकल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज उपचार, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, बीज विनिमय एवं वितरण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर किसानों की आय दोगुनी होगी। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार खेती करें।

जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास ने भी किसानों को संबोधित किया। इस मौके पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार राय, कृषि निरीक्षक पंचानंद साहू, उप परियोजना निदेशक अरविद कुमार राय, मो. शमीम सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान मित्र एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी