वर्चुअल जेल अदालत में नहीं हुआ वादों का निष्पादन

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को वर्चुअल जेल अदालत का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:53 PM (IST)
वर्चुअल जेल अदालत में नहीं हुआ वादों का निष्पादन
वर्चुअल जेल अदालत में नहीं हुआ वादों का निष्पादन

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार

की ओर से रविवार को वर्चुअल जेल अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विचाराधीन कैदियों के किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने कर्तव्य योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार और झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कैदियों से ली। 35 कैदियों को कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण कराने की व्यवस्था की जा रही है। जेल में स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया। कैदियों के बीच करोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का एवं महिला कैदी वार्ड में महिलाओं को निजी स्वच्छता से संबंधित आवश्यक सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जेल अदालत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के निर्देश पर किया गया। वर्चुअल जेल अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह यादव, प्राधिकार सुनील दत्त द्विवेदी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निर्मल कुमार भारती व जेलर मंडल कारा ललन कुमार भारती शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी