आपसी सुलह के जरिए 37 वादों का निष्पादन

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय सदन में शनिवार को आनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:46 PM (IST)
आपसी सुलह के जरिए 37 वादों का निष्पादन
आपसी सुलह के जरिए 37 वादों का निष्पादन

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय सदन में शनिवार को आनलाइन ई- लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश श्रीवास्तव की। लोक अदालत में अदालत में सुलह समझौता के आधार पर 37 वादों का निष्पादन किया। इसी क्रम में 51 हजार 376 रुपये की राजस्व का समझौता किया गया। कुल सात बेंचों का गठन किया गया था। प्रथम बेंच प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बाल कृष्ण तिवारी, द्वितीय बेंच जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रमेश कुमार श्रीवास्ताव, तृतीय बेंच स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष गोपाल कुमार राय अध्यक्ष, चतुर्थ बेंच स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष गोपाल कुमार,राय,पांचवा चतुर्थ बेंच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, पांचवें बेंच अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय सिंह यादव, छठे बेंच अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रंजन तथा सातवें बेंच न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी निर्मल कुमार भारती के नेतृत्व में गठन किया गया था। ऑ्रनलाइन लोक अदालत में गठित बेंचों के सदस्यगण, वर्चुअल मोड में उपस्थित थे। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त द्विवेदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी