इंजीनियरिग के छात्रों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे विश्वेश्वरैया

जागरण टीम पाकुड़ डा. विश्वेश्वरैया एक महान अभियंता थे। इंजीनियरिग के छात्रों के लिए वे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:06 PM (IST)
इंजीनियरिग के छात्रों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे विश्वेश्वरैया
इंजीनियरिग के छात्रों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे विश्वेश्वरैया

जागरण टीम, पाकुड़ : डा. विश्वेश्वरैया एक महान अभियंता थे। इंजीनियरिग के छात्रों के लिए वे सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे। यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बुधवार को कही। वे पाकुड़ पालिटेक्निक में अभियंता दिवस पर आयोजित माडल प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने पालिटेक्निक के छात्रों की ओर से लगाए गए माडल की प्रशंसा की। प्राचार्य डा. सरोज कुमार पाढ़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डा. एम विश्वेश्वरैया अभियंताओं व इंजीनियरिग के छात्रों के लिए हमेशा आदर्श रहेंगे। सभी को उनके बताये मार्ग और आदर्श पर चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतरत्न डा. एम विश्वेश्रैया का पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। मौके पर एडमिन हेड निखिल चंद्रा सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे। संस्था के निदेशक अभिजीत कुमार व शासी निकाय की सदस्य रेणुका यशस्वी कार्यक्रम से आनलाइन जुड़ी हुई थीं। महेशपुर:अभियंता दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बुधवार को अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित अभियंताओं ने डा. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनके फोटो पर माल्यार्पण किया। मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता भूतनाथ रजक ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार ने वर्ष 1968 में डॉ. विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस घोषित किया था। कहा कि डॉ. विश्वेश्वरैया ने अभियंत्रण के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया वह कोई विलक्षण प्रतिभा ही प्राप्त कर सकता है। अंग्रेजों के शासन काल में इन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर इंजीनियरिग के क्षेत्र में मिशाल कायम किया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं उपलब्धियों का बखान करना संभव नहीं है। अपने जीवन काल में उन्होंने शुद्धता, ईमानदारी, नम्रता, गरिमा एवं निष्ठा का दामन नहीं छोड़ा। इस अवसर पर उत्तम कुमार वैद्य, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, रंजीत मंडल, मुकेश मुर्मू , सूरज कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अंचल निरीक्षक राजेश साहा, उप प्रमुख नरेन साहा, खोकन रविदास, निजी कंपनी के कनीय अभियंता सोमेश कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी