हाथी ने धारसुढ़ी गांव में दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

जागरण संवाददाता पाकुड़ जिले में हाथी का उत्पात जारी है। अमड़ापाड़ा लिट्टीपाड़ा के जंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:06 PM (IST)
हाथी ने धारसुढ़ी गांव में दो घरों को किया क्षतिग्रस्त
हाथी ने धारसुढ़ी गांव में दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिले में हाथी का उत्पात जारी है। अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा के जंगलों में आतंक मचाने के बाद हाथी बुधवार को सदर प्रखंड के कालिदासपुर गांव के बगल स्थित डूंगरीटोला जंगल पहुंचा। जंगल में हाथी दिनभर फंसा रहा। इसके बाद बुधवार की रात धारसुढ़ी गांव पहुंच जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने गांव के एतवारी हेंब्रम और सुशील बास्की के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में हाथी के प्रवेश करते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। अफरातफरी मच गई। लोग अपने-अपने घर में कैद हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी बुधवार की देर शाम गांव में प्रवेश किया था। उस समय हमलोगों को भनक नहीं लगी थी। परंतु देर रात जब हाथी गांव में उत्पात मचाने लगा तो सभी सतर्क हो गए। हाथी को गांव से बाहर निकालने की तैयारी होने लगी। महिलाएं, बच्चे काफी डरे हुए थे। गांव के ही बैजुन मुर्मू, उतरई बास्की और सुशील बास्की ने हिम्मत दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को गांव से बाहर किया। उक्त लोगों ने बताया कि हाथी को भगाने के लिए आग का इस्तेमाल किया गया था। हाथी के गांव से बाहर निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, वन विभाग को गांव में हाथी घुसने की सूचना मिलते ही कर्मी गांव पहुंच हाथी को भगाने में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी